पीएम मोदी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायती राज का सबलीकरण हुआ : जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पंचायती राज परिषद की इस बैठक में पंचायतों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को काफी कुछ सीखने को मिला है जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायती राज का जिस प्रकार सबलीकरण हुआ है, ऐसा अतीत में कभी नहीं हुआ. सूरजकुंड स्थित राजहंस कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को भाजपा के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की बैठक का विधिवत समापन करते हुये नड्डा ने कहा, ‘‘विगत नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में त्रिस्तरीय पंचायती राज का जिस प्रकार सबलीकरण हुआ है, ऐसा पूर्व में कभी नहीं देखा गया.''

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्रीजी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया और जेएएम पोर्टल का उपयोग करते हुए योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता लाई गयी. पारदर्शिता के माध्यम से पंचायती राज संस्थानों को आज अर्थिक दृष्टि से बहुत बड़ी ताकत मिली है, जिससे योजनाएं सही तरीके से कार्यान्वित भी हो रही हैं.'' नड्डा ने कहा कि पंचायती राज परिषद की इस बैठक में पंचायतों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को काफी कुछ सीखने को मिला है जिसका उन्हें लाभ मिलेगा.

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी पंचायती राज अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांवों में भारत बसता है और गांवों को सशक्त और उन्नत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो पहल की है, वह सराहनीय है. कृषि मंत्री ने सभी पंचायती अध्यक्षों व उपाध्यक्षों से आह्वान किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की नीतियों का लाभ पहुंचे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ एवं अन्य ने भी संबोधित किया .

Advertisement

ये भी पढ़ें : नाम बदलने से किसी के कर्म नहीं बदलते: BJP का विपक्ष पर निशाना

ये भी पढ़ें : WhatsAp में आ गया नया फीचर, अब वीडियो कॉल के दौरान शेयर कर सकेंगे स्क्रीन

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?
Topics mentioned in this article