Assam Assembly Election 2021: असम के लिए BJP ने जारी किया घोषणा-पत्र, इन 10 संकल्पों के जरिए खोला वादों का पिटारा

BJP Sankalp Patra for Assam Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को गुवाहाटी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Assam Assembly Election 2021: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
गुवाहाटी:

BJP Sankalp Patra for Assam Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मंगलवार को गुवाहाटी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र को जारी करते हए उन्होंने कहा कि अगले 5 ससालों में हमारा उद्देश्य जाति माटी और बेटी को सशक्त बनाना है. अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने इन 10 संकल्पों का जिक्र किया है. इसमें ब्रह्मपुत्र में बाढ़ से लेकर संशोधित एनआरसी तक का जिक्र है. बीजेपी ने असम में हर साल लाखों सरकारी और प्राइवेट नौकरियां देने का भी वादा किया है. घोषणापत्र में यह रेखांकित किया गया है कि अगर भाजपा सत्ता आई तो हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, बाढ़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए राज्य ‘‘आत्मनिर्भर’’ बन पाए. इसमें यह भी वादा किया गया कि ‘ओरुंडोई’ योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि 830 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी और पात्र निवासियों को ‘भूमि अधिकार’ भी दिए जाएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को असम में जारी किया जाएगा.

बीजेपी के संकल्प पत्र के 10 प्रमुख वादे
  1. बाढ़ मुक्त असम बनाने के लिए मिशन ब्रह्मपुत्र
  2. ग्रामीण महिलाओं को हर तीन हजार रुपये की मदद, 30 लाख परिवार होंगे लाभांवित
  3. संसोधित NRC
  4. नामगढ़ के लिए 1.50 लाख की वित्तीय सहायता
  5. आठवीं कक्षा से बड़े विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएंगी.
  6. परिसीमन में तेजी
  7. Advertisement
  8. आत्मनिर्भर असम
  9. सबसे ज्यादा नौकरियों का सृजन करने वाला राज्य बनेगा असम
  10. Advertisement
  11. समावेशी विकास 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी