"NDA को 38 पार्टियां करती हैं समर्थन" : बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक पर BJP

नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है. उन्‍होंने कहा कि स्वार्थ पर आधारित एकता की बुनियाद खोखली है. यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और करप्शन का टोला है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भाजपा अध्‍यक्ष ने दावा किया कि 2024 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. 
नई दिल्‍ली:

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में एनडीए का ग्राफ बढ़ा है. साथ ही उन्होंने बताया कि एनडीए की मंगलवार को होने वाली बैठक में 38 सहयोगी दल शामिल होंगे. इसकी पुष्टि हो चुकी है. उन्‍होंने कहा कि विकास का एजेंडा बढ़ाने के लिए लोगों की चाहत बढ़ी है और उसी के कारण एनडीए का विस्‍तार हुआ है. साथ ही नड्डा विपक्षी दलों की बेंगलुरु मीटिंग को लेकर भी बरसे और उन्‍होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताया है.  

उन्‍होंने कहा कि एनडीए के प्रति लोगों का रुझान है. यह सत्ता के लिए गठबंधन नहीं है, बल्कि सेवा के लिए है. साथ ही उन्होंने बेंगलुरु बैठक को लेकर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन भानुमति का कुनबा है. उन्‍होंने कहा कि न नेता हैं न नीयत है और न फैसला लेने की ताकत है. 

नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है. उन्‍होंने कहा कि स्वार्थ पर आधारित एकता की बुनियाद खोखली है. यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और करप्शन का टोला है. उन्‍होंने विपक्षी दलों को लेकर कहा कि बीस लाख करोड़ के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई न हो, इसके लिए ये विपक्षी दल जुटे हैं. देश ने तय कर लिया है कि 2024 में एक बार फिर मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. 

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पिछले नौ सालों में गुड गवर्नेंस दी गई है और यह एक सतत प्रक्रिया है. 

साथ ही केंद्र सरकार के कार्यों को गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि 28 लाख करोड़ रुपए सीधे बैंक खातों में भेजे गए हैं और पांच-छह लाख करोड़ रुपये का लीकेज रोका गया है. इससे लोगों के सशक्तिकरण पर फोकस हुआ है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार का भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है और पीएम मोदी की मजबूत लीडरशिप है. 

उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. देश में गरीबी दस प्रतिशत रह गई है. 

ये भी पढ़ें :

* BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुरू किया 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान, गहलोत सरकार पर जमकर बरसे
* एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भेजा निमंत्रण
* जेपी नड्डा की हैदराबाद में BJP के बड़े नेताओं के साथ बैठक, दक्षिण राज्यों के लिए चुनावी रणनीति पर मंथन

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out