बंगाल BJP कार्यकारिणी की बैठक में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस, लेफ्ट का खात्मा, अगली बार हम सत्ता में होंगे

टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'टीएमसी ने विजय से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरु कर दी. चुनाव अन्य राज्यों में भी हुए लेकिन वहां चुनाव के बाद हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां टीएमसी ने हिंसा की.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट का बंगाल से खात्मा हो चुका है. अब मुकाबला केवल भाजपा और टीएमसी के बीच में है. अगल बार भाजपा ही सत्ता में होगी. उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने छोटे समय में लंबी यात्रा तय की है. बीजेपी को दो करोड़ सत्ताईस लाख वोट मिले. हम तीन से 77 सीटों पर पहुंचे.'

टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'टीएमसी ने विजय से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरु कर दी. चुनाव अन्य राज्यों में भी हुए लेकिन वहां चुनाव के बाद हिंसा नहीं हुई. लेकिन यहां टीएमसी ने हिंसा की. यहां महिला सीएम है पर सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हुआ. आज ही गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई उच्च स्तरीय फैक्ट फाइंडिग कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है. यह गृह राज्य मंत्री को दी गईं. इसने यह पाया कि हिंसा सुनियोजित षडयंत्र के तहत हुई.'

"एक भ्रष्ट व्यक्ति": बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ पर तीखा हमला बोला

साथ ही उन्होंने कहा, 'राजनीतिक कार्यकर्ताओं और दल के साथ अपराधियों ने मिल कर हिंसा की है. विरोधियों को मारा गया, महिलाओं का बलात्कार किया गया. घर जला दिए गए. पुलिस मूक दर्शक रही. विरोधियों के आधार और राशन कार्ड छीन लिए गए. दलित, आदिवासी और वंचित समाज के लोगों तथा महिलाओं को निशाना बनाया गया. अगर बीजेपी शासित राज्य में कोई घटना हो जाती है तो तूफान खड़ा कर देते हैं. सारे दल एक साथ हो जाते हैं. सूडो मानवाधिकार की बात करने वाले कहां गए. दलितों और महिलाओं के बारे में लड़ाई लड़ने वाले कहां चले गए. बंगाल में महिलाओं को निशाना बनाया जाता है, दलितों, आदिवासियों को, तब इनकी आवाज नहीं आती.'

Advertisement

बंगाल : कोई सिर मुंडवाकर तो कोई सैनिटाइजर छिड़ककर कर रहा BJP से TMC में घर वापसी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article