भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को हैदराबाद में पार्टी महासचिवों की बैठक की. बैठक हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में आयोजित की गई. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने हैदराबाद पहुंचने पर एक मेगा रोड शो किया. रोड शो के बाद एक ट्विटर पोस्ट में जेपी नड्डा ने कहा, "आज हैदराबाद में इस रोड शो का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात थी क्योंकि इसने मुझे अपने समर्पित कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों के आसपास रहने का मौका दिया. मैंने जो प्यार और स्नेह देखा, वो तेलंगाना में बीजेपी की निर्विवाद रूप से बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है.''
18 साल बाद हैदराबाद में बैठक
बता दें कि बीजेपी 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करेगी. तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने एएनआई को बताया, "18 साल बाद, हैदराबाद में एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का आयोजन किया जा रहा है. शहर को सजाया गया है. राष्ट्रीय नेता, सीएम और अन्य नेता 119 निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, जहां 3 जुलाई को एक विशाल जनसभा होनी है. जनसभा में हमें हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.''
पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में बीजेपी
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पार्टी का विस्तार बैठक का मुख्य एजेंडा होगा. सूत्रों ने कहा कि वे उन क्षेत्रों पर भी चर्चा करेंगे जहां अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की जरूरत है. गौरतलब है कि हैदराबाद में बीजेपी की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब पार्टी तेलंगाना में अपने पैर पसारने की पुरजोर कोशिशों में लगी हुई है. इधर, बीजेपी को चुनौती देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के एक व्यापक गठबंधन को स्वरूप देने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
-- शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई : उद्धव ठाकरे ने "नेता" के तौर पर एकनाथ शिंदे को "हटाया"
-- उद्धव ठाकरे का एकनाथ शिंदे के साथ सुलह कराना चाहते हैं शिवसेना सांसद