दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि पत्रकारों (Journalists) को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए उनका प्राथमिकता से टीकाकरण (Vaccination) किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिखा जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस बारे में केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिख रही है.
सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक 'पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में रिपोर्टिंग कर रहे हैं, उनको फ्रंटलाइन वर्कर माना जाए और उनको प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाए.'
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour