न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की रेड, UAPA के तहत केस दर्ज

सूत्रों के मुताबिक न्यूजक्लिक की फंडिंग (Raid On NewsClick Journalist) मामले में जिन लोगों के यहां रेड करनी थीं उनके नाम की पहले लिस्ट बनाई गई फिर उनको A-B-C कैटगरी में बांटा गया. A कैटगरी में शामिल लोगों को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी

चीन से फंडिंग विवाद के बीच न्यूज़क्लिक से जुड़े पत्रकारों (Raid On NewsClick Journalist) के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की है और कई लोगों से पूछताछ चल रही है. कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई. ये छापेमारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक पर और उनके कुछ पत्रकारों के यहां चल रही है. रेड के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जब्त किए हैं. पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद 2 अक्टूबर को स्पेशल सेल के सीनियर अफसरों की मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई थी कि केस को कैसे आगे बढ़ाना है. जिसके बाद 3 अक्टूर यानी कि आज सुबह 6 बजे से रेड शुरू हुई. स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद, गुरुग्राम, मुंबई में करीब 100 जगहों पर छापे मारने शुरू किए. सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों के यहां रेड करनी थीं उनके नाम की पहले लिस्ट बनाई गई फिर उनको A-B-C कैटगरी में बांटा गया. A कैटगरी में शामिल लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस रेड में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की सभी रेंज की टीमों को लगाया गया है. इसमें करीब  500 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-"विकास-विरोधी जात-पांत पर बांटते हैं..." : बिहार में जातिगत सर्वे के नतीजे आने के बाद बोले PM

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हार्ड डिस्क डेटा भी लिया है. न्यूजक्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी पहले भी रेड मार चुकी है. ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी पत्रकारों के ठिकानों पर तलाशी ले रहे है. हालंकि अब तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया है.ईडी इससे पहले न्यज पोर्टल के खिलाफ मामला दर्द कर उसकी फंडिंग की जांच कर चुकी है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने ली पत्रकारों की तलाशी

दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है, जिसके तहत आज पत्रकारों की तलाशी ली गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके बारे में ज्यादा जानकारी पुलिस दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा करेगी.अगस्त महीने में  न्यूयॉर्क टाइम्स की एक जांच में आरोप लगाया गया था कि न्यूज़क्लिक उन संगठनों में से एक है, जिन्हें अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े नेटवर्क ने फंडिंग की थी, जो चीन के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है.

Advertisement

2021 में शुरू हुई थी न्यूज़क्लिक की जांच

न्यूज पोर्टल और इसकी फंडिंग के सोर्स की जांच 2021 में शुरू की गई थी, जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी का केस भी इसी मामले पर आधारित था. दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़क्लिक प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दी थी और तब से यह केस अदालत में है. कथित टैक्स चोरी मामले में साल  2021 में इनकम टैक्स अधिकारियों ने न्यूज पोर्टल के ऑफिसों की भी तलाशी ली गई थी.

Advertisement

ये भी पढे़ं-"चुनाव प्रचार से मुझे दूर रखने की कोशिश..." : सिविल फ्रॉड केस में पेशी के बाद ट्रंप

Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article