Lok Sabha Elections 2024: ओडिशा के मयूरभंज में बुधवार को बीजेपी की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण के दौरान एक पत्रकार (Journalist) बेहोश हो गया. हर चीज पर बारीकी से नजर रखने के लिए मशहूर पीएम मोदी ने मंच से ही पत्रकार को बेहोश होते हुए देखा. इस पर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और अपनी मेडिकल टीम से उसका जल्द से जल्द उपचार करने को कहा.
पीएम मोदी के निर्देश पर यह सुनिश्चित किया गया कि पत्रकार को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले. बाद में उनको जिला अस्पताल ले जाया गया. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण से पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
रैली में भाषण के बीच पत्रकार को बेहोश होते हुए देखकर पीएम मोदी ने अपनी बात रोक दी. उन्होंने कहा, ''पानी दीजिए, मेरी टीम के डॉक्टर हों तो जरा उनको मदद कीजिए. पहले पानी दो, फिर उनको वहां से बाहर ले जाने का प्रबंध करो..खुले में लाओ जरा उनको... आराम से हड़बड़ी मत करो..थोड़ी जगह कर दो, थोड़ी हवा मिले, ऐसा कर दो..''
इस बीच पीएम को देखते हुए लगातार हाथ हिला रही एक लड़की को देखकर उन्होंने कहा, ''बेटा तुम थक जाओगी, कब से हाथ हिला रही हो..बेटा मैं तेरे लिए मेहनत कर रहा हूं, जब तुम बड़ी हो जाओगी न, तो विकसित भारत तेरी ताकत होगा.''
इसके बाद पीएम मोदी ने पत्रकार के पास खड़े लोगों से कहा कि, ''मेरी टीम के डॉक्टर पहुंच गए हैं, आप जरा उनको काम करने दीजिए अपना. बाकी लोगों को परेशान मत कीजिए.''
पीएम मोदी ने बीजेडी को बनाया निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल (BJP) को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि, ''बीजेडी सरकार ने सबसे बड़ा धोखा तो महाप्रभु के श्री रत्न भंडार को लेकर किया है. पूरा देश जानना चाहता है कि रत्न भंडार की चाबी गई कहां? जांच रिपोर्ट में किसका नाम है?'' उन्होंने कहा कि, ''मैं ओडिशा वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेडी सरकार जो छुपा रही है, उसका खुलासा हम ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद करेंगे.''
पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत खराब होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि, ''जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं, इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है.'' उन्होंने कहा कि, ''10 जून के बाद ओडिशा में बीजेपी सरकार बनते ही एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी इस बात की जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों खराब हो गई है.''