उबर ऑटो में महिला जर्नलिस्ट से छेड़छाड़ का आरोप, DWC अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उबर इंडिया से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के जानकारी मांगी है. साथ ही, दिल्ली पुलिस को 6 मार्च तक घटना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से 6 मार्च तक मांगा जवाब.
  • पुलिस से मांगी उबर ऑटो में छेड़छाड़ के मामले में FIR की कॉपी.
  • DWC ने मामले में उबर इंडिया को भी जारी किया नोटिस.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में महिला पत्रकार से उबर ऑटो में छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली महिला आयोग सख्त हो गया है. DWC की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने इस मामले में उबर इंडिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उबर इंडिया से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाने वाले कदमों के जानकारी मांगी है. साथ ही, दिल्ली पुलिस को 6 मार्च तक घटना के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पुलिस से घटना की एफआईआर की कॉपी के अलावा आरोपी की गिरफ्तारी की भी जानकारी मांगी है. 

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, 'दिल्ली में एक महिला पत्रकार से Uber Auto में हुई छेड़छाड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर Uber India और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए Uber द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं उसकी भी जानकारी तलब की है.'

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महिला पत्रकार ने कहा, 'मैं मालवीय नगर में अपने दोस्त के यहां जा रही थी. मैंने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से एक उबर ऑटो लिया था. ऑटो में मैं अकेली थी. चूंकि ऑटो में मैं मोबाइल पर म्यूजिक सुन रही थी. इसलिए शुरू में मुझे समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है. कुछ देर बाद अहसास हुआ कि ऑटोवाला लेफ्ट साइड के शीशे से मुझे घूर रहा था.'

ANI के मुताबिक, इस मामले को लेकर महिला पत्रकार ने बताया, 'मैंने उससे कहा कि अगर नहीं मुड़ा, तो मैं शिकायत करूंगी. इस पर उसने कहा कि कर दो. उबर का फोन नहीं लग रहा था. इसलिए मैंने उसका वीडियो रिकॉर्ड किया है. बाहर निकलते ही मैंने ड्राइवर और कैब की तस्वीर ली. इसके बाद मैंने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया और महिला आयोग ने मुझसे संपर्क किया. मैंने पुलिस को शिकायत भी दी है.'

Advertisement

ANI के मुताबिक, महिला पत्रकार ने कहा, 'ऑटो ड्राइवर मुझे गलत तरीके से देख रहा था. पहले तो उसने मुझे शीशे से देखा और एक बार जब मैं दूर चली गई, तो वह मुड़ा और सीधे मुझे देखने लगा. उसने अपना एक पैर ऊपर रखा था और एक हाथ से ऑटो चला रहा था.'

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway: 20 मिनट में Delhi से गुरुग्राम, AI से समझिए द्वारका एक्सप्रेसवे का पूरा रूट
Topics mentioned in this article