सरकारी संस्थानों पर धंसते जोशीमठ का डेटा जारी करने पर लगी रोक, NDMA ने कहा - लोगों में पैदा हो रहा भ्रम

कार्टोसैट -2 एस उपग्रह से ली गई और इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा जारी की गई उपग्रह छवियों से पता चला है कि जोशीमठ में 27 दिसंबर और 8 जनवरी के बीच 5.4 सेमी का धंसाव हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सेटेलाइट इमेज के मुताबिक, जोशीमठ में 27 दिसंबर और 8 जनवरी के बीच 5.4 सेमी का धंसाव हुआ है. 
नई दिल्ली :

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) ने एक दिन पहले ही रिपोर्ट दी थी कि उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में केवल 12 दिनों में 5.4 सेमी का धंसाव देखा गया है. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने सरकारी संस्थानों को मीडिया के साथ बातचीत करने और सोशल मीडिया पर डेटा साझा करने से रोक दिया है. NDMA की ओर से कहा गया है कि संगठनों की डेटा की "अपनी व्याख्या" भ्रम पैदा कर रही है. 

एनडीएमए ने अपने पत्र में कहा है कि 12 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक में इस मुद्दे को लेकर प्रकाश डाला गया था. इसमें कहा गया, "यह देखा गया है कि विभिन्न सरकारी संस्थान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विषय वस्तु से जुड़ा डेटा जारी कर रहे हैं और साथ ही स्थिति की अपनी व्याख्या के साथ मीडिया के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह न केवल प्रभावित निवासियों बल्कि देश के नागरिकों के बीच भी भ्रम पैदा कर रहा है."  

जोशीमठ में जमीन के धंसने के आकलन के लिए विशेषज्ञ समूह का गठन करने को इंगित करते हुए आपदा प्रबंधन एजेंसी ने इसरो सहित कई संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले के बारे में "अपने संगठन को संवेदनशील बनाएं" और विशेषज्ञ समूह द्वारा जारी अंतिम रिपोर्ट आने तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट करने से बचें.  

Advertisement

कार्टोसैट-2 एस उपग्रह से ली गई और इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा जारी की गई सेटेलाइट इमेज से पता चला है कि जोशीमठ में 27 दिसंबर और 8 जनवरी के बीच 5.4 सेमी का धंसाव हुआ है. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि "2 जनवरी 2023 को शुरू हुई धंसने की तेज घटना" के कारण बड़े पैमाने पर मिट्टी धंस रही है. 

Advertisement

पवित्र शहर माने जाने वाले जोशीमठ की इमारतों में पिछले साल दिसंबर में गहरी दरारें पड़ गई थीं, जिससे दहशत फैल गई और बचाव अभियान शुरू किया गया. सैटेलाइट सर्वे के बाद करीब 4000 परिवारों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है. 

Advertisement

वर्षों से पर्यावरणविद और स्थानीय लोग जोशीमठ जैसे संवेदनशील शहरों में अंधाधुंध निर्माण की चेतावनी दे रहे हैं. इनमें से कई बातों को नज़रअंदाज़ करते हुए सरकार ने सड़कों को चौड़ा किया, बांधों और बिजली संयंत्रों का निर्माण किया. साथ ही इसके अलावा होटलों और बहुमंजिला इमारतों को बेहिसाब अनुमतियां दी गईं. 

ये भी पढ़ें :

* "पहनने को कपड़े भी नहीं हैं...", जोशीमठ में राहत शिविर में रह रही बुजुर्ग महिला का छलका दर्द
* जोशीमठ त्रासदी : जानिए उस सैटेलाइट तकनीक के बारे में जिसने भू-धंसाव का पता लगाने में की मदद
* जोशीमठ के प्रभावित परिवारों की एक कमरे में सिमट गई जिंदगी, दर्द बताते छलक पड़े आंसू

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष
Topics mentioned in this article