रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान

सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग दोनों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. पार्सल किए जा रहे सामान को सुरक्षित रखने के लिए खास बॉक्स भी बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने अपनी संयुक्त पार्सल सेवा बृहस्पतिवार को विधिवत शुरू कर दी.
नई दिल्ली:

भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने अपनी संयुक्त पार्सल सेवा बृहस्पतिवार को विधिवत शुरू कर दी. ‘रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा' की शुरुआत चार क्षेत्रों- दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी, सूरत-मुजफ्फरपुर और हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन में हो गई है. पहले चरण में कुल 15 क्षेत्रों में इस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी है.

इस पार्सल सेवा की खास बात यह है कि इसमें पार्सल को सीधे उपभोक्ता के परिसर से लेकर जाने और उसे सीलबंद बक्सों में भरकर पहुंचाने के साथ समय पर डिलिवरी की सुविधा भी होगी. इसके अलावा पार्सल बुकिंग दर की स्लैब व्यवस्था को भी हटा दिया गया है.

इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग दोनों की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. पार्सल किए जा रहे सामान को सुरक्षित रखने के लिए खास बॉक्स भी बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-
त्रिपुरा चुनाव : बीजेपी को और ज्यादा की उम्मीद, CPM कर रही वापसी की कोशिश : 10 प्वाइंट्स
एलएसी पर होगी नए सैनिकों की भर्ती, बनेंगी 47 नई चौकियां, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Featured Video Of The Day
Jolly LLB 3 Trailer Launch: Akshay Kumar का 'कनपुरिया' अंदाज़, Kanpur में दिखा जॉली मिश्रा का जलवा