शर्मनाक : जोधपुर में पुलिस ने शव को अस्पताल ले जाने के लिए कचरा वैन का किया इस्तेमाल

जोधपुर में पुलिस द्वारा शव को अस्पताल पहुचाने के लिए कचरा वैन का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने बुधवार को बस के पहिये के नीचे आए एक व्यक्ति के शव (Dead Body) को अस्पताल ले जाने के लिए कचरा वैन (Garbage Van) का इस्तेमाल किया.  इसे राहगीर बड़ी हैरानी से देख रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शव को इस तरह ले जाते देख कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया.
जोधपुर:

जोधपुर में पुलिस द्वारा शव को अस्पताल पहुचाने के लिए कचरा वैन का इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने बुधवार को बस के पहिये के नीचे आए एक व्यक्ति के शव (Dead Body) को अस्पताल ले जाने के लिए कचरा वैन (Garbage Van) का इस्तेमाल किया.  इसे राहगीर बड़ी हैरानी से देख रहे थे.  जोधपुर (Jodhpur) में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए और राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने इस पर तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि बिलारा निवासी देवेंद्र प्रजापत एक दिहाड़ी मजदूर था जो कि मंगलवार रात बरकतुल्लाह स्टेडियम के पास सिटी बस के नीचे सो गया था. बुधवार सुबह एक अनजान बस चालक ने पीड़ित को कुचल दिया.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बस के पहियों के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाने के बजाय घरों से कचरा ले जाने वाली एक वैन को रोका और शव को उसमें रखकर अस्पताल ले गए. शव को इस तरह ले जाते देख कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. हालांकि, शुरुआत में पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना को मानने से इनकार किया.

कुछ समय बाद जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दिए. पुलिस के मुताबिक, जांच की अध्यक्षता प्रताप नगर सहायक पुलिस आयुक्त प्रेम ढांडे करेंगे. राज्य मानवाधिकार निकाय ने जोधपुर पुलिस आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की याचिका खारिज, 10 जनवरी को होगी सुनवाई
Topics mentioned in this article