JOA परीक्षा: परीक्षार्थियों की ‘OMR शीट’ से छेड़छाड़ के आरोप में 4 के खिलाफ मामला दर्ज

हमीरपुर में अब भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) में तैनात दो कर्मचारियों किशोरी लाल और मदन लाल ने दो परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़ करके उनके चयन में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चार लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया.
हमीरपुर:

हिमाचल प्रदेश के राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने पिछले साल हुई कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए) (आईटी) परीक्षा पास करने में परीक्षार्थियों की मदद करने के लिए ‘ओएमआर शीट' से कथित छेड़छाड़ करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि हमीरपुर में अब भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) में तैनात दो कर्मचारियों किशोरी लाल और मदन लाल ने दो परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट' से छेड़छाड़ करके उनके चयन में मदद की. परीक्षार्थियों में से एक मदन लाल का बेटा था और दूसरा उसका पड़ोसी था.

झारखंड : चिकित्सकों की 13 मार्च को होने वाली हड़ताल स्थगित

उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में मदन लाल, उसके बेटे विशाल चौधरी, किशोरी लाल और दिनेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?
Topics mentioned in this article