JNU देशद्रोह मामला: 7 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी (तस्वीर- प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:
जेएनयू राजद्रोह मामला में कोर्ट ने आज कन्हैया कुमार व अन्य के जज के सामने पेश होने के बाद उन्हें आरोप पत्र की कॉपी देने का दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है. सभी आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कन्हैया कुमार के वकील ने पेशी से छूट की मांग की, जिसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि अभी पेशी से छूट नही दी जा सकती है.7 अप्रैल को कोर्ट मामले की अगली सुनवाई होगी.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार से देशद्रोह मामले में केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद आज कोर्ट ने सभी आरोपियों को कोर्ट में हाज़िर होने के लिए समन किया था. आज कोर्ट सभी आरोपियों को ये जानकारी देगी की उनके खिलाफ केस चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है. जिसके बाद अगली तारीख दी जाएगी और उस दिन ने ट्रायल शुरू हो जाएगा.
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Tax और घाटा दोनों कम, कैसे हुई ये जादूगरी? | Niramala Sitharaman Exclusive