बिहार: पूर्व CM जीतनराम मांझी की पार्टी HAM ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया

बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पत्रकारों से कहा कि वह भविष्य के विकल्पों पर विचार-विमर्श के लिए अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और उस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने सोमवार को राज्य की नीतीश कुमार सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया और इस आशय का एक पत्र राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंप दिया है. ‘हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने अपने पुत्र संतोष सुमन के साथ राज्यपाल से सोमवार को मुलाकात की. मांझी ने पत्रकारों से कहा कि वह भविष्य के विकल्पों पर विचार-विमर्श के लिए अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और उस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं से मिलने की कोशिश करेंगे.

मांझी, सुमन और पार्टी के विधायक जबतक राजभवन के बाहर रहे, ‘हम' के समर्थक नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे . बिहार विधानसभा में ‘हम' के मांझी सहित चार विधायक हैं जबकि बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक सप्ताह पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, और आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जनता दल (यू) में विलय करने का दबाव डाल रहे थे. सत्तारूढ़ महागठबंधन के पास लगभग 160 विधायक हैं. इस गठबंधन में जदयू, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और तीन वाम दल शामिल हैं. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है.

राजभवन से बाहर आने पर मांझी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज रात मैं दिल्ली जा रहा हूं जहां मैं अगले दो-तीन दिन बिताऊंगा. मेरे साथ सुमन भी होंगे. मुझे कुछ मेडिकल जांच करानी हैं. हम नए परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए राजनीतिक नेताओं से मिलने की भी कोशिश करेंगे.” पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मुलाकात का समय मांगूगा. मैं राजग के अन्य नेताओं से भी संपर्क करने की कोशिश करुंगा.” इससे पहले ‘हम' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक में सुमन को पार्टी की ओर से सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था और उन्होंने समर्थन वापस लेने के निर्णय की घोषणा की.

उल्लेखनीय है कि जदयू ने स्वीकार किया है कि वह चाहती थी कि ‘हम' का उसमें विलय हो जाए. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आठ साल पुरानी पार्टी की तुलना एक ‘‘छोटी दुकान'' से की थी जिस पर ‘हम' के कार्यकर्ताओं की कड़ी प्रतिक्रियाएं आई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें मांझी पर शक है कि वह भाजपा के इशारे पर महागठबंधन के नेताओं की जासूसी कर रहे थे.

नीतीश कुमार ने मांझी को 23 जून की विपक्ष की बैठक से बाहर रखने के फैसले का बचाव करते हुए दावा किया था कि वह सब कुछ भाजपा को ‘लीक' कर देते. मांझी और सुमन ने कहा है कि हालांकि वे राजग में लौटने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वे तीसरे मोर्चे सहित अन्य संभावनाएं भी तलाश रहे हैं . राजभवन के बाहर जब मांझी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे मिलने की कोशिश करूंगा. मैं बसपा प्रमुख मायावती से भी मिलने की कोशिश करूंगा.”

ये भी पढ़ें : अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाह रहे गुजरात के जोड़े को पाकिस्तानी ने ईरान में बंधक बनाया

Advertisement

ये भी पढ़ें : PM मोदी 27 जून को MP आएंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल : शिवराज सिंह चौहान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaipur-Ajmer Highway Blast CCTV: गैस से भरा टैंकर पलटा फिर एक के बाद एक धमाकों से दहला इलाका | Video
Topics mentioned in this article