झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय अरविंद केजरीवाल से मिले, सियासी अटकलें तेज

यह मुलाकात अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पंजाब जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई. सरयू राय से दिल्ली में बाद में मुलाकात करने को कहा गया है. सरयू राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को हरा दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Saryu Roy ने खुद इस मुलाकात की जानकारी दी
नई दिल्ली:

झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही तमाम सियासी अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. सरयू राय ने इस मुलाकात की खुद जानकारी दी. यह मुलाकात अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के पंजाब जाने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई. सरयू राय से दिल्ली में बाद में मुलाकात करने को कहा गया है. सरयू राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को हरा दिया था. इससे पहले डॉ अजय कुमार जो झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष थे, उन्होंने 2019 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन बाद में वह दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

सरयू राय झारखंड की पिछली एनडीए सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अभियान चलाने के लिए जाने जाते रहे हैं. झारखंड में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने 73,945 मत हासिल कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उनके ही गढ़ जमशेदपुर पूर्वी से इस बार 15,833 मतों से पराजित किया ता. मुख्यमंत्री दास को अपनी परंपरागत सीट पर सिर्फ 58,112 मत मिले. माना जाता है कि स्वयं मुख्यमंत्री रघुवर दास के कहने पर ही भाजपा ने जमशेदपुर पश्चिमी से सरयू राय को टिकट नहीं दिया. इससे नाराज और अपमानित राय अपनी सीट छोड़ सीधे मुख्यमंत्री से भिड़ गए और उन्हें हराया. फिर वहां कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन की सरकार बनी.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 15 महीनों तक युद्ध से मची बेहिसाब तबाही, देखें कहां हुआ कितना नुकसान