झारखंड के आदिवासियों को केंद्रीय बजट से होगा लाभ: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) परिवारों के लिए आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के अभियान के लिए 15,000 करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा की गई है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह रांची में एक स्कूल में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए आए थे. (फाइल)
रांची:

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शनिवार को कहा कि हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट से झारखंड (Jharkhand) के आदिवासियों को लाभ होगा. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह रांची में एक स्कूल में बजट पर चर्चा में हिस्सा लेने के लिए आए थे. बाद में भाजपा पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि आदिवासी छात्रों के लिए एकलव्य स्कूलों के लिए 38,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.  उन्होंने कहा, ‘‘इस भर्ती से झारखंड के आदिवासियों को फायदा होगा.''

उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को पीवीटीजी के लिए एक योजना का भी लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) परिवारों के लिए आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के अभियान के लिए 15,000 करोड़ रुपये के परिव्यय की घोषणा की गई है.''

ये भी पढ़ें :

* अमित शाह ने झारखंड में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन किए, नैनो यूरिया कारखाने की आधारशिला रखी
* झारखंड : CM हेमन्त सोरेन ने केंद्र पर लगाया राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप
* झारखंड : हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की पेशी के नोटिस पर स्थगन लगाया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Alia Bhatt's Ex Assistant Arrested: आलिया की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार, धोखाधड़ी का है आरोप
Topics mentioned in this article