झारखंड : मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निकले जुलूस में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, तीन अरेस्ट

एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने प्रत्याशी मो. शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ ने की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में मुखिया चुनाव प्रत्याशी के नामांकन के दौरान लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
नई दिल्ली:

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान निकले जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इसका वीडियो वायरल होने के बाद गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने प्रत्याशी मो. शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ ने की है.

बता दें कि गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मो. शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहीं पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जाता है. इसका वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस नारेबाजी की जानकारी एसपी अमित रेणू को भी लगती है, इसके बाद एसडीपीओ को तुरंत ही जांच करने को कहा जाता है. रात में ही एसडीपीओ अनिल, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी जांच करते हुए प्रत्याशी व उनके समर्थकों को खोजना शुरू कर देते हैं. एसडीपीओ की टीम देर रात को मुखिया व उनके दो समर्थकों को गिरफ्तार भी कर लेती है.

ये VIDEO भी देखें- सुप्रीम कोर्ट में जहांगीरपुरी बुलडोज़र मामले में सुनवाई 

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?
Topics mentioned in this article