Jharkhand: जज हत्‍याकांड के आरोपियों की जानकारी देने वालों को म‍िलेगा 10 लाख का इनाम, CBI ने लगाया पोस्टर

सीबीआई दोनों आरोपी को गुजरात और दिल्ली लेकर गयी थी जहां उनका ब्रेन मैपिंग, वॉइस एनलाइसिस और नार्को टेस्ट हुआ पर अब तक सीबीआई को इस पूरे मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीबीआई क्राइम ब्रांच के एसपी विजय कुमार शुक्ला ने जारी किया पोस्टर.
धनबाद:

धनबाद (Dhanbad) के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत (Judge Uttam Anand Murder Case) को 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक सीबीआई (CBI) के हाथ इस मामले में खाली हैं. लिहाजा सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश की मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए दस लाख रुपए इनाम की घोषणा की है. आपको बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त को 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. 

सीबीआई ने शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या, उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद मे इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दे. जानकारी देने वालों को सीबीआई 10 लाख का इनाम देगी .

28 जुलाई को न्यायाधीश उत्तम आनंद घर से सुबह 5:00 बजे के लगभग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. घर वापस नहीं आने पर पत्नी कीर्ति सिन्हा ने रजिस्ट्रार को फोन कर इसकी सूचना दी. रजिस्ट्रार ने मामले की सूचना एसएसपी धनबाद को दी, जिसके बाद पुलिस महकमा न्यायाधीश को ढूंढने में लग गया था. थोड़ी देर बाद रणधीर वर्मा चौक के पास न्यायाधीश घायल मिले. एएनएमएमसीएच ले जाने पर मृत घोषित कर दिए गए.

Advertisement

पहले इसे सामान्य सड़क हादसा माना गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो को जानबूझकर धक्का मारते दिखने पर सनसनी फैल गई हाई कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया. पुलिस ने देर रात चालक लखन वर्मा और उसके साथ बैठे राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया था. हाईकोर्ट के आदेश पर 4 अगस्त को सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. उसके बाद सीबीआई दोनों आरोपी को गुजरात और दिल्ली लेकर गयी थी जहां उनका ब्रेन मैपिंग, वॉइस एनलाइसिस और नार्को टेस्ट हुआ पर अब तक सीबीआई को इस पूरे मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिली. अब सीबीआई ने इस घटना के बारे जानकारी देने वालें को 10 लाख इनाम देगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article