झारखंड में पहले चरण में किन सीटों पर लगा है दांव, किसके बीच है टक्कर

पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 950 बूथ पर मतदान का समय शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा हालांकि उस समय तक कतार में खड़े लोगों को मतदान करने दिया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए में है.
नई दिल्ली:

Jharkhand Election First Phase fight: झारखंड में विधानसभा (Jharkhand Assembly election fight) के लिए चुनाव की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 15 जिलों की 43 सीटों पर बुधवार को पहले दौर में वोटिंग होनी है. राज्य में 2.6 करोड़ वोटर हैं. पहले चरण की सीटों के लिए 683 लोगों ने नामांकन किया है. इसमें से 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी है. इस चुनाव में कुल 81 सीटों में से 44 जनरल विधानसभा, 28 आरक्षित (एससी) और 9 आरक्षित (एसटी) सीटें हैं.

बुधवार को जिन 43 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें 17 जनरल, 20 एसटी और 6 एससी सीटें हैं. राज्य में कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यह पोलिंग बूथ 20,281 स्थानों पर हैं. इनमें से 5042 शहरी पोलिंग बूथ हैं. 24520 बूथ ग्रामीण इलकों में हैं. 

इन 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. इस बार चुनाव आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य की मतदाता सूची में युवा मतदाताओं की तादाद में काफी इजाफा हुआ है. 18-19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या पिछले छह महीनों में 2.55 लाख बढ़ी है.

Advertisement

बीते पांच सालों में यह आंकड़ा दो-गुना हुआ है. निर्वाचन आयोग के अनुसार पिछले चुनाव में इस श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 5,49,619 थी जो पिछले लोकसभा चुनाव में 9,29,071 तक पहुंच गई थी. इस बार के विधानसभा के चुनाव में यह आंकड़ा 11,84,150 तक पहुंच गया है. आश्चर्यजनक रूप से पिछले छह महीनों में यह आंकड़ा 2,55,079 तक बढ़ा है. इस प्रकार से देखा जाए तो पिछले 2019 के विधानसभा के चुनाव से इस बार के विधानसभा के चुनाव में मतदाताओं की संख्या दोगुनी हो गई है.

Advertisement

जमशेदपुर पश्चिम सीट पर सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी मैदान में जबकि जगन्नाथपुर सीट पर सबसे कम, 8 प्रत्याशी मैदान में हैं.
महागठबंधन से कितने प्रत्याशी 

Advertisement

झारखंड के चुनाव में मुख्य लड़ाई झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले महागठबंधन और बीजेपी नीत एनडीए के बीच ही है. पहले दौर की कुल 43 सीटों में से झामुमो ने 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं तो कांग्रेस ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के एक और सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कुल पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें से दो महागठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ भी हैं.

Advertisement

एनडीए से कितने प्रत्याशी 

एनडीए की ओर से बीजेपी ने 43 में से 36 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. इसके बाद सुदेश महतो की आजसू ने चार, नीतीश कुमार की जदयू ने दो और चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने एक सीट पर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. राज्य में कुछ छोटे दल भी कुछ सीटों पर दम आजमा रहे हैं. इस बार के चुनाव को ये दल काफी दिलचस्प बना रहे हैं. 

महत्वपूर्ण सीटें कौन से हैं

पहले दौर में जहां वोटिंग हो रही है उसमें सिंहभूम की छह सीटें हैं. पलामू, पश्चिमी सिंहभूम और रांची में 5-5 सीटें हैं. एक-एक सीट कोडरमा और रामगढ़ जिले की है. 

मुख्य चेहरे जिन पर लगा है दांव

झारखंड चुनाव के पहले दौर की वोटिंग की चर्चित सीटों में सरायकेला, रांची, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर और जमशेदपुर पूर्व की सीटें शामिल हैं. पहले दौर में जो प्रमुख चेहरे चुनावी मैदान में हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड चुनाव से पहले अगस्त में चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन से बगावत करने के बाद बीजेपी में शामिल किया गया था. 2005 से चंपई सोरेन यहां से लगातार विधायक रहे हैं. इससे पहले वे जेएमएम के टिकट पर जीतते आए हैं और इस बार बीजेपी के साथ हैं.

इसके अलावा जमशेदपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का सामना जदयू नेता सरयू राय से है. बन्ना गुप्ता मंत्री रहे हैं. जबकि सरयू राय  सरयू रॉय ने जदयू का बड़ा नाम है. सरयू राय ने 2019 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया भी था. 

इसके अलावा जमशेदपुर पूर्व सीट से में कांग्रेस के अजॉय कुमार का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू और बीजेपी उम्मीदवार पूर्णिमा दास से है. अजॉय कुमार पहले पुलिस अधिकारी रह चुके हैं.

जगन्नाथपुर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा का कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू से मुकाबला है. रांची सीट पर 1996 से विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी हैं.

वोटिंग का समय

बता दें कि पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. हालांकि, 950 बूथ पर मतदान का समय शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा हालांकि उस समय तक कतार में खड़े लोगों को मतदान करने दिया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag