झारखंड : पलामू में उग्रवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, हथियार बरामद

केदल जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सशस्त्र उग्रवादियों और पलामू पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मेदिनीनगर (झारखंड):

झारखंड के पलामू जिले के मनातू थानान्तर्गत केदल जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (TSPC)' के सशस्त्र उग्रवादियों और पलामू पुलिस के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो रायफल, एक देसी पिस्तौल, कई गोलियां और हथियार बनाने के काम आने वाले उपकरण बरामद हुए. यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है.

पलामू पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब पुलिस का एक विशेष दल उग्रवादी विरोधी अभियान में निकला था और पहले से घात लगाए उग्रवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस की ओर से जवाबी गोलीबारी होने पर टीएसपीसी के उग्रवादी भाग गए. मुठभेड़ आधे घंटे तक चली, इसमें किसी पक्ष का कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से हथियार बनाने के कई उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे क्षेत्र की तलाशी में जुटी हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article