झारखंड: मामा ने गला दबा कर की भांजी की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

पुलिस के अनुसार, किशोरी के पिता देवकुमार पांडेय और उसके मौसेरा मामा छोटन पांडेय के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश के साथ-साथ संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था. इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मेदिनीनगर:

 झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरभोंगा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मामा ने होली पर अपनी नाबालिग भांजी की क्रूरता से गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मामा ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी छोटन पांडेय ने पहले अपनी 14 वर्षीया भांजी की गला दबाकर हत्या की. फिर घटना को आत्महत्या साबित करने के लिए उसे फंदे से लटका दिया. पुलिस ने बताया कि किशोरी का शव उसके नाना के घर से सटे गौशाला से बरामद किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

पुलिस के अनुसार, किशोरी के पिता देवकुमार पांडेय और उसके मौसेरा मामा छोटन पांडेय के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश के साथ-साथ संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था. इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया.

होली के दिन पूजा-पाठ करने के लिए देवकुमार पांडेय अपनी पत्नी के साथ पैतृक गांव विशुनपुरा गढ़वा गए हुए थे क्योंकि देवकुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हरभोंगा स्थित अपने ससुराल में ही रहते हैं. इस स्थिति का फायदा उठाकर देवकुमार के मौसेरे साले छोटन पांडेय ने 14 वर्षीया नाबालिग लड़की को हरिवंश दीक्षित के गौशाला में ले जाकर बड़ी निर्ममता से पहले उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. फिर आत्महत्या साबित करने के लिए शव को गौशाला में ही फंदे से लटका दिया.

पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद देवकुमार की मौसेरी सास और परिवार के अन्य लोगों को जब घटना की भनक लगी, तो वह किशोरी को फंदे से उतारकर घर ले गए तब तक उसकी मौत हो गयी थी. चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल को मौके पर भेजा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में पहुंचाया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में हत्या की पुष्टि हुई है. घटना के बाद से आरोपी छोटन पांडेय फरार है. इस संबंध में देवकुमार पांडेय ने मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली : फतेहपुर बेरी में एक को गोली मारी, घायल का चल रहा इलाज

पंजाब में भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक की पीट-पीटकर हत्या, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer