झारखंड में कोरोना के 532 नए मामले, अब तक 5011 मरीजों की मौत

झारखंड (Jharkhand Covid 19) में गत 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में 11 और मरीजों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड (Jharkhand Covid 19) में गत 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 5011 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 532 नए मामले आए हैं, जिन्हें मिलाकर झारखंड में अबतक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,915 हो गई है.

विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 3,38,915 मरीजों में से 3,26,597 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 7307 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान राज्य में कुल 59,510 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 532 नमूने संक्रमित पाये गये.

कोरोना से मौत के बाद परिवार ने दफनाया पॉलिथीन में लिपटा शव, 18 दिन बाद घर लौटी महिला

विभाग ने बताया कि नए मामलों में रांची के 60, पूर्वी सिंहभूम के 52 और सिमडेगा के 49 मरीज शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन 11 लोगों की मौत हुई है, उनमें रांची के सात, पूर्वी सिंहभूम के दो मरीज शामिल हैं.

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agra में Air Force का Plane क्रैश, Pilot ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान