झारखंड में कोरोनावायरस के 1247 नए मामले, 20 मरीजों की मौत

झारखंड (Jharkhand) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1247 नये मामले आए हैं तथा 20 और लोगों की मौत हो गयी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झारखंड में कोरोना से अब तक 4891 लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड (Jharkhand) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1247 नये मामले आए हैं तथा 20 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले चौबीस घंटे में 20 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4891 हो गयी है. संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3,33,058 हो गयी है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में तेरह जिलों में संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई. वहीं, राज्य के 24 में से सिर्फ तीन जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम और हजारीबाग में 100 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- आप हर दिन वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं

उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की गति कम हो रही है. राज्य में से 3,12,526 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 15,641 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 58,572 नमूनों की जांच की गयी.

रांची में 237, पूर्वी सिंहभूम में 108 और हजारीबाग में 103 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में तीन लोगों की मौत हो गयी और पूर्वी सिंहभूम में चार लोगों की मौत हो गयी.

VIDEO: कोविड इलाज से 'प्लाज्मा थेरेपी' हटाने के क्या हैं मायने, क्यों लिया गया फैसला? जानें...

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar से बड़ी खबर, Dal Lake में गिरा मलबा | Operation Sindoor