झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सभी आरोपी दोषी करार, 7 अक्टूबर को सुनाई जाएगी सजा

कोयला घोटाले के 17वें केस में दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सभी आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. अब इस मामले में 7 अक्टूबर को अदालत की तरफ से सजा सुनाई जाएगी. कोयला घोटाले के 17वें केस में दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया. इस मामले में जिन्हें दोषी करार दिया गया है उनमें एक कंपनी Rungta Project Ltd. कंपनी के मालिक आरएस रूंगटा, संजय रूंगटा शामिल है. इसके अलावा टीएम अच्यातुन और शंभूनाथ शामिल हैं

दरअसल ये मामला झारखंड के  Hutar Sector C और Hurilong Coal के कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ा हुआ है. जांच में पता चला कि कोयला मंत्रालय को कंपनी की क्षमता और जमीन से जुड़ी गलत जानकारी दी गई. इस मामले में 7 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी.

Featured Video Of The Day
Medical Machines पर China की खतरनाक चालाकी पकड़ी गई | Khabron Ki Khabar