"जीते हैं हम शान से विपक्ष जलते रहें हमारे काम से...": विश्वासमत जीतने के बाद बोले झारखंड के CM हेमंत सोरेन

कथित तौर पर सरकार गिराने के लिए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उसके विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के कारण विधायकों को नवा रायपुर के एक आलीशान रिजॉर्ट ले जाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है.

रांची:

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच हेमंत सोरेन सरकार ने आज विश्वास मत पेश किया, जिसे जीत लिया है. हेमंत सोरेन सरकार को 81 में से 48 मत मिले हैं. वोटिंग के वक्त विपक्ष ने वॉकआउट किया था. वहीं हेमंत सोरेन ने विधानसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए दंगों को हवा देकर देश में "गृहयुद्ध जैसी स्थिति" का प्रयास करने का आरोप लगाया. अपने भाषण में उन्होंने यहां तक कह डाला कि ये वहीं सामंतवादी मनुवादी लोग हैं जो आज देश का राष्ट्रपति महिला आदिवासी को बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री की सत्ता छिनने का तैयारी कर रहा हैं.

वहीं विश्वासमत जीतने के बाद झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट भी किया ओर लिख, जीते हैं हम शान से विपक्ष जलते रहें हमारे काम से, लोकतंत्र जिंदाबाद!

विधानसभा के विशेष सत्र से पहले ⁦सोरेन ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा था कि जो जाल हमारे लिए बिछाए हैं, उसी जाल में समेटकर बाहर कर दिया जायेगा. ⁦सोरेन और उनकी पार्टी झामुमो ने भाजपा पर संकट का फायदा उठाने की कोशिश करने और चुनी हुई सरकार को गिराने का आरोप लगाया है.

दूसरी तरफ विपक्षी भाजपा का कहना है कि हेमंत सोरेन को एक विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने खुद को खनन पट्टा देकर चुनावी मानदंडों का उल्लंघन किया है. पार्टी ने नए सिरे से चुनाव का आह्वान किया है और मांग की है कि मुख्यमंत्री "नैतिक आधार पर" इस्तीफा दें. 

Advertisement

वहीं छत्तीसगढ़ में डेरा डाले झारखंड के सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कम से कम 30 विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को एक विशेष विमान से रांची पहुंच गए हैं. झारखंड के ये विधायक 30 अगस्त से रायपुर के पास एक रिजॉर्ट में डेरा डाले हुए थे. वहीं हेमंत सोरेन ने कल विधायकों के साथ बैठक भी की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे बिहार के CM नीतीश कुमार, दिल्ली में करेंगे बड़े नेताओं से मुलाकात, 10 बड़ी बातें

गौरतलब है कि झारखंड के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ लाभ के पद के मामले में निर्वाचन आयोग में याचिका दायर की थी. निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है. राज्यपाल रमेश बैस कभी भी अपना फैसला सुना सकते हैं.

Advertisement

सत्तारूढ़ गठबंधन के पास 81 सदस्यीय विधानसभा में 49 विधायक हैं. सबसे बड़ी पार्टी झामुमो के पास 30 विधायक, कांग्रेस के 18 और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पास एक विधायक है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के पास 26 विधायक हैं.  बहुमत का आंकड़ा 41 है.

VIDEO: विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में जुटे CM नीतीश, दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

Advertisement