जगन्नाथपुर विधानसभा सीट : मधु कोड़ा के बाद उनकी पत्नी गीता कोड़ा को भी दो बार बनाया है विधायक

पिछली बार वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर JBSP की गीता कोड़ा ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 42.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जगन्नाथपुर विधानसभा सीट मधु कोड़ा का रहा है दबदबा
नई दिल्ली:

झारखंड के गुमला-सिंहभूम क्षेत्र की जगन्नाथपुर विधानसभा सीट (Jaganathpur Assembly Seat) की 75 फीसदी आबादी ग्रामीण है. 63.51 फीसदी अनुसूचित जनजाति (ST) के मतदाताओं वाली इस सीट पर 5.22 फीसदी मतदाता अनुसूचित जाति (SC) के हैं. केंद्रीय निर्वाचन आयोग, यानी Election Commission of India (ECI) द्वारा घोषित किए गए झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Jharkhand Election 2019) के अनुसार इस सीट पर दूसरे चरण में 7 दिसंबर, 2019 को मतदान (Jharkhand Election Date) करवाया जाएगा, तथा मतगणना (Jaganathpur Election Results) 23 दिसंबर, 2019 को होगी.

महेशपुर विधानसभा सीट : हमेशा नया विधायक भेजती रही है विधानसभा में

पिछली बार वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर JBSP की गीता कोड़ा ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 42.8 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. इस सीट, यानी जगन्नाथपुर सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव (Jaganathpur Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का उम्मीदवार दूसरे, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का प्रत्याशी तीसरे, कांग्रेस का उम्मीदवार चौथे तथा निर्दलीय प्रत्याशी पांचवें स्थान पर रहे थे. पिछले चुनाव में इस सीट के मतदाताओं में से 4,919, यानी 4.3 फीसदी ने NOTA, यानी 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प चुना था.

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट : सरयू राय की वजह से अहम है मध्य झारखंड की यह सीट

उससे पहले, वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर JBSP की गीता कोड़ा ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), झारखंड विकास मोर्चा (JVM) और निर्दलीय प्रत्याशी रहे थे. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय मधु कोड़ा ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः कांग्रेस, UGDP, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रहे थे.

Advertisement

VIDEO: हमने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है: रघुबर दास

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing Day 4: Pakistan को कैसे मुंह तोड़ जवाब दे रहा भारत, सेना ने बताया