झारखंड: बरहेट से हेमंत ने लगाई जीत की हैट्रिक, बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम हारे

बरहेट विधानसभा सीट को झारखंड मुक्ति मोर्चा का गढ़ माना जाता रहा है. यहां हेमंत सोरेन को बड़ी जीत मिली है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. चुनाव नतीजों में इंडिया गठबंधन को जीत मिली है. संथाल परगना  (Santhal Pargana) के बरहेट विधानसभा सीट की देश भर में चर्चा थी.  इस सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में थे. बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन को बड़ी जीत मिली है. करीब 96 हजार वोटों ने उन्होंने बीजेपी के गमालियल हेम्ब्रम को हराया है.

2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने बीजेपी के साइमन माल्टो को 25,740 मतों से चुनाव हराया था. इस सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 

यह राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जिसमें पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. ये अन्य पांच विधानसभा सीटें- राजमहल, साहेबगंज, बोरियो (एसटी), लिटिपारा (एसटी) और महेशपुर (एसटी) हैं. राजमहल सीट पर लंबे समय से जेएमएम का कब्जा रहा है. 2014 के चुनाव में जब दुमका सीट से हेमंत सोरेन चुनाव हार गए थे उस दौरान भी उन्होंने बरहेट से चुनाव जीता था. 

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में 66 प्रतिशत और दूसरे चरण में 68 प्रतिशत वोट डाले गए थे. मतदान के बाद सामने आए एग्जिट पोल के दावे बंटे हुए थे. कुछ एग्जिट पोल ने जहां एनडीए की जीत का दावा किया है वहीं कुछ ने इंडिया गठबंधन की सरकार की वापसी के दावे किए गए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और राजद गठबंधन को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें-:

Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE: सोरेन या फिर BJP, किसकी बन रही सरकार

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी