झारखंड: करीब 3 लाख मतदाता रामगढ़ उपचुनाव में अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग, 27 फरवरी को है वोटिंग

रामगढ़ की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 3,34,167 है जिनमें से 1,72,923 पुरुष एवं 1,61,244 महिला मतदाता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उपचुनावों में यहां कुल 405 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.
रामगढ़:

झारखंड विधानसभा की रामगढ़ सीट पर 27 फरवरी को उप चुनाव होगा जिसमें करीब 3.34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में पिछले साल दिसंबर में पांच वर्ष की कैद की सजा मिलने के बाद रामगढ़ सीट से उनकी सदस्यता निरस्त हो गयी थी, जिसके मद्देनजर यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पैतृक गांव नेम्रा भी रामगढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है.

रामगढ़ की उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 3,34,167 है जिनमें से 1,72,923 पुरुष एवं 1,61,244 महिला मतदाता हैं. उपचुनावों में यहां कुल 405 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा.

दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर से राहत के बाद सोमवार से हल्की बारिश का अुनमान : मौसम विभाग

Advertisement

उन्होंने बताया कि रामगढ़ में आदर्श चुनाव आचार संहिता 31 जनवरी से लागू होगा जब यहां चुनावों की अधिसूचना जारी की जायेगी. इस बीच, शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन से संबंधित रिपोर्ट को ससमय बना ले एवं अपनी रिपोर्ट को दाखिल करते समय आपस में समन्वय अवश्य स्थापित करें. रवि कुमार ने कहा की उपचुनाव में कोई भी प्रत्याशी अवैध रूप से अपना चुनाव प्रचार न कर सके इस हेतु सरकार के सभी विभागों को सक्रिय होकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यशियों को चुनाव में वैध तरीके से जो चुनाव प्रचार के लिए राशि स्वीकृत की गई है उससे अधिक का खर्च न करें इस पर भी सभी संबंधित विभाग अपनी नजर बनाए रखें.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article