जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास के दौरान जिन्ना का 'कैमियो', योगी आदित्यनाथ के सौजन्य से

अखिलेश यादव ने पिछले महीने जिन्ना को महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू के साथ जोड़ते हुए कहा था कि इन सभी ने भारत को आजादी दिलाने में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेवर एयरपोर्ट शिलान्यासः सीएम योगी ने फिर अखिलेश यादव पर साधा निशाना.
नई दिल्ली:

गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह के दौरान एक बार फिर जिन्ना विवाद देखने को मिला. मौका भले ही जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास का था, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना के खिलाफ आलोचना करने से नहीं चूके. यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सियासी दल जीत के लिए दाव-पेंच लगा रहे हैं.

अपने विरोधी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणियों का खंडन करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि देश को राज्य में "गन्ने की मिठास" या "जिन्ना के अनुयायियों" के बीच चयन करना होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के गन्ना क्षेत्र (पश्चिमी हिस्सों) में दंगे भड़का कर कड़वाहट पैदा करने की कोशिश की थी. अब देश को तय करना है कि गन्ने की मिठास बढ़ेगी या जिन्ना के अनुयायी शरारत करेंगे." 

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले महीने जिन्ना को महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और जवाहरलाल नेहरू के साथ जोड़ते हुए कहा था कि इन सभी ने भारत को आजादी दिलाने में मदद की.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्थान में पढ़े और बैरिस्टर बने. वे बैरिस्टर बने और उन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. वे कभी किसी संघर्ष से पीछे नहीं हटे."

Advertisement

अखिलेश की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. योगी आदित्यनाथ ने इसे "शर्मनाक" और "तालिबानी मानसिकता" का संकेत बताया था.

सीएम योगी ने कहा था, "समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कल जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. यह शर्मनाक है. यह तालिबानी मानसिकता है जो विभाजित करने में विश्वास करती है. सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया. वर्तमान में पीएम (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत (एक भारत, सर्वश्रेष्ठ भारत)' को हासिल करने का काम चल रहा है.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India