UP News: अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भूमि पूजन

Jewar Airport Bhoomi Pujan: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाले जेवर अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बनने की शुरुआत अगस्त से हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन (Jewar Airport Bhoomi Pujan) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भूमि पूजन पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं
नोएडा:

Jewar Airport Bhoomi Pujan: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाले जेवर अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jewar Airport) के बनने की शुरुआत अगस्त से हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन (Jewar Airport Bhoomi Pujan) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल हो सकते हैं. इसके चलते सोमवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कराए जाने वाले भूमि पूजन स्थल का मुआयना किया. इस मौके पर डीसीपी ज़ोन-03 अभिषेक, एडीसीपी विशाल पांडे, एसीपी जेवर रूद्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी जेवर रजनीकांत, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के शैलेंद्र भाटिया, जनरल मैनेजर केके सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर ग्राम रन्हेरा, रोही, नगला छीतर व नगला शरीफ आदि गांवों के दर्जनों किसान भी मौजूद रहे.

स्विट्जरलैंड की कंपनी करेगी दिल्‍ली के पास देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण

यह उत्तर प्रदेश की बड़ी परियोजना है. मुख्यमंत्री ने हाल में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के काम की समीक्षा के दौरान कहा कि हवाईअड्डे की मुख्य टर्मिनल इमारत के वास्तु में भारतीय विरासत की झलक मिलनी चाहिए. यह हवाई अड्डा गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसकी दूरी 80 किलोमीटर है.

इस हवाई अड्डे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेडआईए) एजी द्वारा किया जा रहा है. ये पूरा होने के बाद देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा. हवाईअड्डे के विकास पर करीब 2900 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Advertisement

ज्यूरिख इंटरनेशनल को मिला जेवर एयरपोर्ट के विकास का जिम्मा

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India
Topics mentioned in this article