कर्नाटक के बेंगलुरू में आयोजित एयरो इंडिया कार्यक्रम में एक भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा बनाए गए जेटपैक को प्रदर्शित किया गया. स्टार्टअप, एब्सोल्यूट कंपोजिट्स ने सशस्त्र बलों के लिए जेटपैक को डिजाइन और विकसित किया है. भारत सरकार की तरफ से पहले ही 48 जेटपैक के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं. जेटपैक एक गैस टरबाइन द्वारा संचालित होता है. स्टार्टअप की तरफ से कहा गया है कि मशीन 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक सैनिक को 10-15 मीटर की ऊंचाई तक उठा सकती है.
गौरतलब है कि बेंगलुरू के बाहरी इलाके में येलहंका वायुसेना स्टेशन में आयोजित एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि पहले भारत को दुनिया की तरफ से बस एक उपभोक्ता के तौर पर ही देखा जाता था. लेकिन अब भारत देश की ताकत को एक संभावित रक्षा भागीदार के रूप में प्रदर्शित कर रहा है. अब भारत 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है.
ये भी पढ़ें-