अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी और दिवा शाह परिणय सूत्र में बंध गए हैं. गौतम अदाणी ने इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को बधाई देते हुए लिखा कि परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.
आपको बता दें कि पिछले महीने उद्योगपति गौतम अदाणी प्रयागराज कुंभ मेले में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया था कि बेटे जीत की शादी "साधारण और पारंपरिक" तरीके से होगी. इस जोड़े ने हर साल 500 डिसेबल्ड महिलाओं की शादी के लिए 10-10 लाख रुपये देकर 'मंगल सेवा' करने का संकल्प लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, "मेरी परवरिश और काम करने का हमारा तरीका हमेशा ही एक कॉमन पर्सन जैसा है.
जीत अदाणी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया - स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई करने के बाद 2019 में अदाणी समूह में शामिल हुए. जीत वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट्स व्यवसाय और अदाणी डिजिटल लैब्स का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, दिवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)