बेगूसराय के रजौड़ा में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प को लेकर राजनीति लगातार जारी है. जदयू के पूर्व विधान पार्षदों ने आज डीएम ऑफिस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जदयू नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू मुस्लिम मामले को बेवजह तूल दिया और नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाया, जो कि कहीं से भी सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर गिरिराज सिंह नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाते रहेंगे तो जदयू गिरिराज सिंह का ना सिर्फ विरोध करेगी बल्कि उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन भी करेगी. इस दौरान जदयू के पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह का पुतला दहन कर गिरिराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.
जदयू नेताओं ने कहा कि यह भाजपा या एनडीए का विरोध नहीं है ये सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विरोध है. क्योंकि वह बार-बार नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हैं और हिंदू मुस्लिम कर के लोगों को बांटने का काम करते हैं. इसको लेकर जदयू उनके खिलाफ आंदोलन कर रही है.
यह भी पढ़ें:
'हिन्दू सुरक्षित नहीं रहा, कहां जाए?' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी ही गठबंधन सरकार पर बोला हमला
'मथुरा में मंदिर बनाने का ऐलान करके दिखाएं' : मंत्री ने सपा सांसद के बयान के बाद अखिलेश को दी चुनौती
'देश को बाहरी दुश्मनों से नहीं, छुपे हुए गद्दारों से खतरा' : पटना विस्फोट के दोषियों की सजा पर बोले गिरिराज सिंह
राहुल गांधी के हिंदुत्व वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- नकली गांधी