जदयू सांसद आरसीपी सिंह भाजपा में नहीं हुए हैं शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार में जनता दल (यु) के कद्दावर नेता और सांसद आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबर ग़लत है. BJP के आला सूत्रों ने भी खबर को गलत बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जदयु सांसद आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर गलत
पटना:

बिहार में जनता दल (यु) के कद्दावर नेता और सांसद आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबर ग़लत है. BJP के आला सूत्रों ने भी खबर को गलत बताया है. BJP नेता सुशील मोदी ने तो बजाप्ते ट्वीट कर इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल, आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर एक गलतफहमी की वजह से फैल गई .

जदयु सांसद आरसीपी सिंह एक संसदीय कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने हैदराबाद पहुंचे थे. वहां एयरपोर्ट पर तैनात बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर दिया. इसके बाद बीजेपी तेलंगाना ने एक फोटो भी ट्वीट कर दी जिसमें भाजपा कार्यकर्ता आरसीपी सिंह का स्वागत करते हुए दिखाई देते हैं. और इशके बाद गलतफहमी फैल गई कि शायद आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं.  

अब जबकि भाजपा के शार्षस्थ नेताओं ने भी इश खबर का खंडन कर दिया है तो देखना होगा कि बीजेपी तेलंगाना इस ट्वीट को कब तक डिलीट करती है.

Featured Video Of The Day
Mumbai Coastal Road: 10 मिनट में Bandra से Marine Drive... मुंबई कोस्टल रोड के बारे में सब कुछ
Topics mentioned in this article