कर्नाटक विधानसभा चुनाव : रुझानों में JDS को 1999 के बाद मिलती दिख रहीं सबसे कम सीटें

साल 1999 में जेडीएस(JDS) का गठन हुआ था 1999 के चुनाव में जेडीएस को 10 सीटें मिली थीं. साल 2004 में जेडीएस को 58 सीटें मिलीं. 2008 में जेडीएस को 28 सीटें मिली थीं और 19 फीसदी वोट प्रतिशत था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कर्नाटक में जेडीएस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka Assembly Election 2023) के रुझानों में कांग्रेस (Congress) को बहुतमत मिलती दिख रही है. वहीं कर्नाटक में बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसके साथ ही कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) JDS खराब प्रदर्शन करती दिख रही है. 1999 से अब तक चुनावी रुझानों में पार्टी की सबसे कम 25 सीटें आती हुई दिख रही हैं.

अगर 1999 से जेडीएस की सीटों को आंकड़ों को देखें तो साल 1999 में जेडीएस का गठन हुआ था. 1999 के चुनाव में जेडीएस को 10 सीटें मिली थीं. साल 2004 में जेडीएस को 58 सीटें मिलीं. 2008 में जेडीएस को 28 सीटें मिली थीं और 19 फीसदी वोट प्रतिशत था. 2013 में जेडीएस को 40 सीटें मिली थीं और वोट प्रतिशत 20 फीसदी था. इसके बाद 2018 में जेडीएस को 37 सीटें मिलीं और  वोट प्रतिशत 18.3 रहा था. अबकी बार 2023 के विधानसभा चुनाव में जेडीएस रुझानों में सबसे कम 25 सीटें मिलती दिख रही हैं.

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Actor Vijay को Iftar Party करना पड़ा भारी, All India Muslim Jamaat ने जारी किया फतवा
Topics mentioned in this article