पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे और अपहरण के आरोपी JDS विधायक 3 दिन की हिरासत में

20 वर्षीय शिकायतकर्ता को एक दोस्त और रिश्तेदार से पता चला कि उसकी मां भी उन पीड़ित महिलाओं में से एक थी, जिनका वीडियो प्रज्वल रेवन्ना के साथ वायरल हुआ था. इसमें दिखाया गया था कि प्रज्वल ने कथित तौर पर उसे बांध दिया था और उसके साथ बलात्कार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केआर नगर पुलिस को एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण की शिकायत मिली थी.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) के बेटे और कर्नाटक के विधायक एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को घरेलू नौकरानी के कथित अपहरण के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि उनके घर में काम करने वाली महिला के साथ उनके बेटे और हासन से सांसद 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)ने कथित तौर पर बलात्कार किया था. जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से इसी मामले में निलंबित कर दिया है और फिलहाल वह फरार हैं. गुरुवार को महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर 66 वर्षीय रेवन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन शोषण के आरोपों की भी जांच कर रही है. प्रज्वल के कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने वाले बड़ी संख्या में स्पष्ट वीडियो सार्वजनिक डोमेन में सामने आए थे और वायरल हुए थे. यह महिला भी इन्हीं कई पीड़ितों में से एक है. रेवन्ना ने संवाददाताओं से कहा, "2 मई की शिकायत से संबंधित कोई सबूत नहीं हैं. यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है... मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी."

केआर नगर पुलिस को एचडी रेवन्ना के खिलाफ अपहरण की शिकायत में, पीड़ित के 20 वर्षीय बेटे ने आरोप लगाया है कि रेवन्ना का करीबी सहयोगी सतीश बबन्ना 29 अप्रैल को उसकी मां को मोटरसाइकिल पर यह कहते हुए ले गया था कि विधायक उससे मिलना चाहते हैं. शिकायतकर्ता ने कहा कि बबन्ना ने उससे कहा कि अगर उसकी मां ने "पुलिस के सामने अपना मुंह खोला", तो उसे और उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बाद में, 20 वर्षीय शिकायतकर्ता को एक दोस्त और रिश्तेदार से पता चला कि उसकी मां भी उन पीड़ित महिलाओं में से एक थी, जिनका वीडियो प्रज्वल रेवन्ना के साथ वायरल हुआ था. इसमें दिखाया गया था कि प्रज्वल ने कथित तौर पर उसे बांध दिया था और उसके साथ बलात्कार किया था. जैसे ही युवक ने आशंका व्यक्त की कि उसकी मां खतरे में है, पुलिस ने सतीश बबन्ना को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को एक फार्महाउस से सुरक्षित निकाल लिया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी