दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली सड़क पर महिपालपुर के पास बुधवार सुबह 10 बजे एक हादसा हो गया. इसकी चपेट में आने से एक जेसीबी चालक की मौत हो गई. यहां समालखा से महिपालपुर तक एक नया फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इसी जगह दिल्ली-गुरुग्राम वाले हाइवे से थोड़ा अंदर अंडरकंट्रक्शन साइट पर फ्लाईओवर का एक सेगमेंट एक चलती क्रेन पर गिर गया.
फ्लाईओवर जो जल्द शुरू होने वाला था, उसका एक सेगमेंट जो ऊपर लग भी गया था, वो आज अचानक नीचे गिर गया और नीचे एक जेसीबी चालक इसकी चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद कंपनी से जुड़े लोगों ने कहा कि लेबर नहीं थे, इसलिए कोई बहुत बड़ा हादसा नहीं हुआ. फ्लाईओवर के सेगमेंट को ऊपर जैक से बांध दिया गया था, लेकिन उसमें कुछ चूक हो गई जिस वजह से ये सेगमेंट गिर गया.
ये हादसा दिल्ली-गुरूग्राम मेन रोड से 100 मीटर अंदर की तरफ हुआ. इससे पहले गुरुग्राम साइड पर भी मिट्टी धंसने से इसी द्वारका लिंक रोड हाइवे के काम में हादसा हुआ था.
घटना की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एनएचएआई के लोग मौके का पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.