जयंत चौधरी ने एक्ज़िट पोल अनुमानों को खारिज किया, कहा - RLD-SP गठजोड़ की बनेगी UP में सरकार

आरएलडी प्रमुख ने कहा, 'हमने चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों में उत्‍साह और दृढ़ संकल्‍प को देखा है. उन्‍होंने हमारे गठबंधन के प्रति विश्‍वास दिखाया है.'

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UP Polls 2022: जयंत चौधरी ने दावा किया कि यूपी में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी
नई दिल्‍ली:

UP Polls 2022: राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary)ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के अनुमान को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि सपा-आरएलडी गठबंधन, आगामी 10 मार्च को राज्‍य में सरकार बनाएगा. न्‍यूज एजेंसी ANI के साथ विशेष इंटरव्‍यू में जयंत चौधरी ने कहा, 'जो भी मुद्दे हम जनता के सामने उठा सकते थे, हमें किया. लोगों ने हमें वोट भी दिया है. जब तक EVM नहीं खुलती, कोई भी नतीजों के बारे में नहीं जानता. एक्जिट पोल्‍स की प्रक्रिया होती है. मैंने वोटिंग के दौराना किसी भी व्‍यक्ति को एक्जिट पोल करते हुए नहीं देखा. मैं एक्जिट पोल की इस प्रक्रिया से सहमत नहीं हूं.'

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आपको भी सोशल मीडिया की लत है? Tech Tip