राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने के विरोध में गरमाई राजनीति, जाटों की महापंचायत आज, अखिलेश ने भी जताया विरोध

राकेश टिकैत पर हमले और पगड़ी उछालने के मामले को लेकर शनिवार को मुजफ्फरनगर में जाटों की महापंचायत है. अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राकेश टिकैत

Rakesh Tikait Controversy: राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को मुजफ्फरनगर में पंचायत बुलाई गई है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जाटों की खाप के मुखिया नरेश टिकैत ने कहा मान सम्मान की लड़ाई है, हम अनुशासित हैं वरना इस घटना पर धरती लाल हो जाती. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि राकेश टिकैत पर हमले और पगड़ी उछालने के मामले को लेकर शनिवार को मुजफ्फरनगर में जाटों की महापंचायत है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक जन आक्रोश रैली निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इसी रैली के दौरान BKU नेता राकेश टिकैत को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.

इस दौरान टिकैत के सामने धक्का मुक्की के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इस दौरान किसी ने राकेश टिकैत के सिर पर झंडा मार दिया और उनके सिर की पगड़ी वहीं गिर गई. यह रैली मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टाउन हॉल में आयोजित थी.

अखिलेश यादव ने जताया विरोध

इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने कहा कि "भाजपा ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है. चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है. इससे ग़ाज़ीपुर बार्डर से ग़ाज़ीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है. कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा." 

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, भीड़ ने उछाली पगड़ी; वापस जाओ के नारे लगे

Featured Video Of The Day
Jagannath Puri Rath Yatra 2025: भक्ति और सेवा का उत्सव! | Adani Group