जंगपुरा में डॉक्टर योगेश चन्द्र पॉल हत्याकांड मामले में मिले अहम सुराग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर की घरेलू सहायिका बसंती को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार बसंती ने ही मुखबिरी कर अपने साथियों को वारदात के लिए बुलाया था. हत्या में बसंती की एक सहेली और उसके 5 दोस्त शामिल थे. सभी आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस और नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया. ताकि आरोपी भागने में कामयाब न हो सकें. जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान बसंती ने ही मृतक के डॉगी को कमरे में बंद कर दिया था और इसके बाद वो ऊपरी मंजिल पर चली गई.
पहचान उजागर न होने के डर से की हत्या
आरोपियों ने मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और पहचान उजागर न होने के डर से आरोपियों ने डॉक्टर की हत्या कर दी. अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं और आज शाम 5 बजे दिल्ली पुलिस मामले का खुलासा करेगी.
बता दें डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल (63) शुक्रवार को जंगपुरा एक्सटेंशन स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे और उनके हाथ बंधे हुए थे. पुलिस ने पॉल के घर के पास एक सीसीटीवी कैमरे से फुटेज हासिल की जिसमें चार संदिग्ध नजर आए थे. एक संदिग्ध बाहर खड़ा था, जबकि अन्य तीन घर में घुसे. आरोपियों ने पॉल की पिटाई की, उनका मुंह बंद कर दिया और उन्हें कुर्सी से बांध दिया था.
रसोई में ले गए और फिर किया मर्डर
आरोपी पॉल को कुर्सी से बांधकर रसोई में ले गए, जहां उन्होंने उनके सिर पर किसी वस्तु से हमला किया और कुत्ते के पट्टे से उसका गला घोंट दिया. आरोपियों ने पॉल के कुत्ते को बाथरूम में बंद कर दिया था और वहां भागने से पहले उन्होंने घर में तोड़फोड़ की.
हत्या के वक्त ड्यूटी पर थीं डॉक्टर की पत्नी
पॉल अपनी पत्नी नीना पॉल के साथ रहते थे. नीना दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर हैं. जब उनके पति की हत्या हुई, तब वह काम पर थीं. उनकी एक बेटी कनाडा में रहती है और दूसरी बेटी नोएडा में रहती है. दोनों शादीशुदा हैं. कुत्तों को आरोपियों ने बाथरूम में बंद कर दिया था. पुलिस ने जब उसे बाहर निकलवाया, तो वह बुरी तरह से रो रहा था.
Video : Massive Protest In PoK: POK में प्रदर्शनकारियों का क्रूरता से दमन, Pakistan Police ने की AK 47 से Firing