बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक की गोली मारकर हत्या, NDA प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थकों पर लगा आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार चश्मीददों ने अपने बयान में कहा है कि पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने समर्थकों के साथ कहीं जा रहे थे. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जनसुराज के उम्मीदवार के समर्थक की हत्या
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के मोकामा में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हुई है
  • हत्या के लिए NDA प्रत्याशी अनंत सिंह और उनके समर्थकों को जिम्मेदार बताया जा रहा है
  • घटना घोसवरी इलाके में हुई जहां अनंत सिंह के काफिले ने प्रियदर्शी के काफिले पर अचानक हमला किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोकामा:

बिहार में चुवान से कुछ दिन पहले जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक की हत्या कर दी गई है. घटना बिहार के मोकामा की बताई जा रही है. इस हत्या के लिए NDA प्रत्याशी अनंत सिंह को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस हमले में पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में उनके काफिले के साथ चल रहे उनके एक समर्थक दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार जनसुराज से जुड़े अन्य नेताओं ने पुलिस को बताया है कि हमारे उम्मीदवार का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था. इसी दौरान अचानक अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से निकले और उनपर हमला बोल दिया.ये घटना मोकामा के घोसवरी की है. वहीं, एक अन्य शख्स ने पुलिस को बताया कि जब पीयूष प्रियदर्शी की गाड़ियों का काफिल अनंत सिंह के काफिले के पास गुजरा तो अनंत सिंह के लोगों ने एकाएक हमला कर दिया. 

मौके पर मौजूद एक अन्य शख्स ने बताया कि हम लोग पीयूष प्रियदर्शी के काफिले के 10 गाड़ी के पीछे थे. सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। दोनों काफिले गुजरे तो अनंत सिंह के समर्थकों ने प्रियदर्शी की गाड़ी पर हमला किया।

गाड़ी का कांच तोड़ दिया, लाठी-डंडों से तोड़फोड़ भी की. ये एक तरह से जानलेवा हमला था. इसके बाद भगदड़ मच गई.  कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए. पुलिस फिलहाल इन तमाम आरोपों की जांच कर रही है. 

"सभी आरोप झूठे"

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के समर्थक  की हत्या के बाद आरोपों के घेरे में आए पूर्व विधायक अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में गए थे,जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके खिलाफ नारेबाजी और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बावजूद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से निकल गए.

अनंत सिंह ने दावा किया कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों के पास पहले से हथियार थे. और यह पूरी रणनीति राजद नेता सूरजभान सिंह के द्वारा रची गई थी, ताकि वोटों को डिस्टर्ब किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके कई समर्थक घायल हुए हैं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Nuclear Weapon: रूस के Poseidon Submarine Nuclear Drone की ताकत जान दंग रह जाएंगे | Kachehri
Topics mentioned in this article