जामताड़ा विवाद : इरफान अंसारी ने बयान पर दी सफाई, सीता सोरेन ने कहा- माफ नहीं किया जाएगा

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड के जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन पर राज्य के मंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार इरफान अंसारी की टिप्पणी पर विवाद

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जामताड़ा में रविवार को सीता सोरेन इरफान अंसारी पर जमकर बरसीं.
जामताड़ा (झारखंड):

Jharkhand Assembly Elections: जामताड़ा के विधायक और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने बीजेपी की प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर रविवार को सफाई दी. ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि उन्होंने सीता सोरेन के लिए अभद्र भाषा का उपयोग नहीं किया. दूसरी तरफ सीता सोरेन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, हमारे आदिवासी समुदाय की महिलाएं उनको माफ नहीं करेंगी.

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पत्रकारों से कहा कि, ''भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए कोई भी अभद्र भाषा का प्रयोग हमने नहीं किया है. जो वीडियो वायरल किया गया वह गलत है. सीता सोरेन स्वर्गीय दुर्गा सोलन की पत्नी हैं. वह हमारी भाभी मां के समान हैं. ढिशुम गुरु परिवार के सभी सदस्यों को हम अपने परिवार के जैसा हम समझते हैं.'' 

उन्होंने कहा कि, ''यदि भाभी हम पर आरोप लगा रही हैं तो हम उनसे माफी मांगते हैं. वे जिस जगह बुलाएंगी उस जगह जाकर माफी मांगेंगे, जो सजा देंगी वह सजा हम भुगतने के लिए तैयार हैं.''

Advertisement

''कांग्रेस की आला कमान सोनिया गांधी जी कहां से आई हैं?''

दूसरी तरफ सीता सोरेन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि, ''इरफान अंसारी ने मेरे खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. मेरे पति जीवित नहीं हैं, तो इसका मतलब वह महिला के खिलाफ कुछ भी बोलेगा?  यहां के विधायक इरफान अंसारी मेरे बारे में कई अनाप-शनाप टिप्पणी कर रहे हैं. कभी कह रहे हैं कि हम ओडिशा से आए हैं और झारखंड में क्या कर रहे हैं... उनको तो यह भी बताना चाहिए कि उनके केंद्र में नेतृत्व करने वाली कांग्रेस की आला कमान सोनिया गांधी जी कहां से आई हैं?''

Advertisement

कौन हैं इरफान अंसारी जिनके बयान पर झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौर में मच गया बवाल?

उन्होंने कहा कि, ''नामिनेशन के तुरंत बाद इरफान अंसारी ने अभद्र टिप्पणी करके सारी हद पार कर दी है. उस दिन जो उन्होंने टिप्पणी की उससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची. इससे हमारी सभी आदिवासी महिलाओं में रोष है. महिलाओं ने विधायक इरफान अंसारी द्वारा पिछले 10 सालों से प्रताड़ित होते हुए भी उनको विधायक बनाया. फिर भी वे महिलाओं को हमेशा बेइज्जत करते रहते हैं. यह सब मुझे जानकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई.''

सीता सोरेन ने कहा कि, ''अमर्यादित भाषा से उन्होंने मेरा अपमान किया है. उनको नहीं पता कि मैं किसी घर से ताल्लुक रखती हूं, मैं किसकी पत्नी हूं, मैं किसकी पुत्रवधू हीं. हमारे ससुर जी शिबू सोरेन जी ने जामताड़ा की धरती से ही आंदोलन की शुरुआत की थी. हमारे पति ने भी यहीं से आंदोलन शुरू किया था. उसके बाद झारखंड राज्य बिहार से अलग होकर नया राज्य बना. अब उनके इस बयान से हम उनको माफ नहीं करने वाले हैं. हमारे समुदाय की महिलाएं उनको माफ नहीं करेंगी. उनको आदिवासी महिलाएं गांव में घुसने नहीं देंगी, उनको खदेड़कर भगा दिया जाएगा.''  

Advertisement

''पूरे क्षेत्र में इरफान अंसारी का विरोध शुरू हुआ''

उन्होंने कहा कि, ''पिछले दिनों जिस तरह से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करके उसने मेरा अपमान किया है उससे पूरे क्षेत्र में इरफान अंसारी का विरोध शुरू हो चुका है. उनके ऊपर मुकदमा भी दायर हो चुका है, जिससे डरकर अब वे सफाई दे रहे हैं कि मेरे वीडियो को काट-छांट कर प्रस्तुत किया जा रहा है. मैं उनको चेतावनी देकर कहना चाहती हूं कि जो असली वीडियो है उस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से और न्यूज़ चैनल में प्राथमिकता के साथ चलाकर दिखाए.'' 

Advertisement

NDTV Election Carnival : झारखंड में जीत के अपने-अपने दावे, आदिवासी वोटरों को किसके वादे पर एतबार?

सीता सोरेन ने कहा कि, ''जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं ने इरफान अंसारी के विरुद्ध हल्ला बोल कर दिया गया है जिससे डरकर अंसारी ने भी मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दायर कर दिया है. इरफान अंसारी जैसी मानसिकता रखने वाले लोग जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं.'' 

उन्होंने कहा कि, ''आज मेरे पति नहीं है तो क्या यह मुझे अकेला सोचकर कुछ भी कहेंगे और हमारे आदिवासी समाज के लोग इनको कुछ नहीं करेंगे. मैं इनको बताना चाहती हूं कि आने वाली 20 तारीख को पूरे जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता एकमत होकर भाजपा को वोट देने का काम करेगी और आपको वापस मधुपुर भेजने पर मजबूर करेगी.''

यह भी पढ़ें -

झारखंड विधानसभा चुनाव में दिखेंगे ‘विरासत की सियासत' के नए रंग, कौन किस पर पड़ेगा भारी

NDTV Election carnival: झारखंड में कैसी है चुनावी बयार, क्या हेमंत को मिलेगी हिम्मत या बीजेपी का होगा बेड़ा पार?

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2024: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले Paul Romer
Topics mentioned in this article