जम्मू-कश्मीर में एक और टारगेट अटैक, आतंकियों ने बारामूला में पुलिसकर्मी की ली जान

बीते तीन दिनों में ये तीसरा टारगेटेड अटैक है. इससे पहले सोमवार को पुलवामा में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जबकि, रविवार को श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर से आतंकी वारदात (Terror Attack) हुई है. आंतकियों ने मंगलवार को बारामूला में एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी गुलाम मोहम्मद डार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांसें ली. डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे. आतंकियों ने वेलू क्रालपोरा गांव में उनके घर में घुसकर गोलीबारी की थी.

बीते तीन दिनों में ये तीसरा टारगेटेड अटैक है. इससे पहले सोमवार को पुलवामा (Pulwama Attack) में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जबकि, रविवार को श्रीनगर में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने हेड कॉन्सटेबल गुलाम मोहम्मद डार की मौत की पुष्टि की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "घायल पुलिसकर्मी शहीद हो गए. हम शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है."

Featured Video Of The Day
Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता, Manipur में फिर लगा 'AFSPA'