जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल किया, तीन आतंकवादी मारे गए, पोर्टर की भी मौत

इलाके की तलाशी के दौरान तीन आतंकवादियों के शव, तीन एके राइफल, एक पिस्तौल, छह ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और आईईडी मिले.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ का प्रयास विफल किया, तीन आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और इस दौरान उनकी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए जबकि सेना के साथ काम करने वाले एक पोर्टर की भी मौत हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना ने 26 मई, 2022 को केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया.''

उन्होंने कहा कि पुलिस सहित कई एजेंसियों की संयुक्त खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘कई खोजी दलों का गठन किया गया था, जिन्होंने तलाशी अभियान चलाया. नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब अग्रिम इलाके में 26 मई को सुबह 4.45 बजे आतंकवादियों के साथ आमना सामना हुआ जिससे भारी गोलीबारी हुई.'' प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई.

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके की तलाशी के दौरान तीन आतंकवादियों के शव, तीन एके राइफल, एक पिस्तौल, छह ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और आईईडी मिले.'' प्रवक्ता ने कहा कि 'जम्मू कश्मीर में आतंक का निर्यात' पिछले तीन दशकों में पाकिस्तान की सरकारी नीति रही है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना के प्रभावी अभियानों और घाटी में आने वाले पर्यटकों की बड़ी संख्या से पैदा शांति के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी आकाओं की बढ़ती हताशा स्पष्ट है.''

उन्होंने कहा, ‘‘तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का मारा जाना और बड़ी मात्रा में हथियारों की बरामदगी स्थानीय लोगों की शांति और समृद्धि और आसन्न अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के इरादे का स्पष्ट संकेत है.''

ये भी पढ़ें-

कैदी नंबर 241383 नवजोत सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, इतना होगा वेतन
WATCH: दिल्ली के नए LG के शपथग्रहण समारोह से नाराज़ होकर बीच में लौटे हर्षवर्धन
"बोगस आरोप"- चाइनीज वीजा स्कैम मामले में CBI की पूछताछ से पहले बोले कार्ति चिदंबरम

Advertisement

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरानी नेता ने Trump को क्या धमकी दी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Trump Vs Khamenei
Topics mentioned in this article