जम्मू-कश्मीर: घाटी में दुकानदार को मारने जा रहा आतंकी जवाबी कार्रवाई में ढेर, दो नागरिकों की हत्या में था शामिल

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम जावेद अह वानी है, जो कुलगाम का रहने वाला था. इस महीने की शुरुआत में बिहार के दो नागरिकों की हत्या में वह शामिल था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कश्मीर के बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने जा रहे आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. (फाइल फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने आज कहा कि बारामूला में जवाबी फायरिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. पुलिस ने बताया कि आतंकी एक दुकानदार को मारने के लिए जा रहा था तभी उसने सुरक्षा बलों पर गोलियां दाग दीं. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया.

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी का नाम जावेद अह वानी है, जो कुलगाम का रहने वाला था. इस महीने की शुरुआत में बिहार के दो नागरिकों की हत्या में वह शामिल था. पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक लोडेड मैग्जीन और ग्रेनेड बरामद हुए हैं.

एक दिन भारत के पास समूचा कश्मीर होगा : पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, "मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है और वह 20 अक्टूबर को मारे गए आतंकी गुलजार (जिसने वानपोह में दो बिहारी मजदूरों की हत्या की थी) का सहयोगी था. वह एक दुकानदार को निशाना बनाने के मिशन पर था."

17 अक्टूबर को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बिहार के दो मजदूरों को मार गिराया था.इस घटना के बाद इस महीने जम्मू-कश्मीर में लक्षित हमलों में मारे गए नागरिकों की संख्या 11 हो गई. यह हमला 24 घंटे से भी कम समय में गैर-स्थानीय मजदूरों पर तीसरा हमला था.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई