J&K में मजदूरों की हत्या करने वाले आतंकियों में से 2 को आज सुरक्षाबलों ने मार गिराया : पुलिस

सुरक्षाबलों की इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इसे आतंकियों की आम नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश का कड़ा जवाब माना जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भी आतंकियों के खिलाफ चल रहा है अभियान

जम्मू-कश्मीर में दो मजदूरों की हत्या करने वाले आतंकियों को सुरक्षाबलों ने बुधवार को शोपियां जिले में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों की इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इसे आतंकियों की आम नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश का कड़ा जवाब माना जा रहा है. IG कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि शोपियां एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की पहचान आदिल अह वानी के तौर पर हुई है, जो जुलाई 2020 से इलाके में सक्रिय था. वो पुलवामा के लिटर इलाके में एक गैर कश्मीरी गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था. अब तक दो हफ्ते में 15 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई खी. शोपियां के जैनपोरा के द्रागड़ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भारी गोलीबारी में दो को घेरा गया था. इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया था.

Advertisement

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी इस एनकाउंटर में शामिल थे. दरअसल, घाटी में सुरक्षाकर्मी आतंकियों के सफाये का लगातार अभियान चला रहे हैं. घाटी में अक्टूबर में हिन्दू और सिखों की हत्याओं की कई घटनाएं हुई हैं. आतंकी लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

लेकिन पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने संकेत दिया है कि इससे आतंकियों के खात्मे का अभियान धीमा नहीं पड़ेगा. उधर, पुंछ सेक्टर में आतंकियों की तलाश का अभियान भी चल रहा है. पुंछ सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक 9 लोग शहीद हो चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Ex Wife Revealation: मै Model थी शमी ने मुझसे जबरदस्ती ये कराया: Hasin Jahan
Topics mentioned in this article