J&K : सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किया आतंकी, पिछले 2 दिनों में 3 को मार गिराया

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के सोपोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुरक्षाबलों को सोपोर के रामपोरा में आतंकियों के होने का इनपुट मिला था. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है. बारामूला के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आज मुठभेड़ के बाद एक और आतंकी को ढेर (Terrorist Killed) कर दिया है. पिछले दो दिनों में सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्‍त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया. फिलहाल इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सोपोर के रामपोरा में आतंकियों के होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया. इस अभियान के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई और सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. 

कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया. तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई.''

माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान की ओर से बारामूला में यह आतंकी घुसे और जम्‍मू-कश्‍मीर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही मार गिराया गया. 

बारामूला में ही दो आतंकियों को किया था ढेर 

इससे पहले, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने करीब 12 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादियों को मार गिराया था. साथ ही मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री भी बरामद हुई थी. पुलिस के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी. 

Advertisement

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) वी के बिरदी ने बताया कि घेराबंदी के दौरान गोलीबारी शुरू हुई. हमने सोचा कि पहले क्षेत्र से नागरिकों को हटाना समझदारी होगी. इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया जो शुक्रवार सुबह दो आतंकियों की मौत के साथ समाप्त हुआ. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of March 4: Himani Narwal Murder Case | IND vs AUS Semifinal | Russia Ukraine War
Topics mentioned in this article