जम्मू में पुलिस चौकी के पास मिले दो IED निष्क्रिय किए गए, प्रत्येक का वजन 500 ग्राम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम एक गश्ती दल को बैग मिला, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को इसकी जांच के लिए बुलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सतवारी क्षेत्र में फलियां मंडल चौकी के पास एक काले रंग के बैग के अंदर पुलिस को आईडी मिला है.

पुलिस चौकी के पास मिले दो परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) को मंगलवार को जम्मू के बाहरी इलाके में एक नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईईडी का वजन 500 ग्राम था और इन्हें सतवारी क्षेत्र में फलियां मंडल चौकी के पास एक काले रंग के बैग के अंदर रखा गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम एक गश्ती दल को बैग मिला, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को इसकी जांच के लिए बुलाया गया.

अधिकारी ने कहा कि दस्ते को टाइमर के साथ दो आईईडी मिले और बाद में सोमवार देर रात करीब 12 बजकर 25 मिनट पर एक नियंत्रित विस्फोट कर उन्हें नष्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-

प्यार का डरावना रूप श्रद्धा वॉकर की हत्या : हो रहे खुलासे पर खुलासे, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ
यूक्रेन में युद्धविराम और डिप्लोमेसी की राह पर लौटने का रास्ता खोजना होगा : जी-20 में PM नरेंद्र मोदी
गुजरात चुनाव : अपनी ही बनाई पार्टी और बेटे के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे BTP संस्थापक छोटू वसावा

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: संसद में चर्चा के दौरान Asaduddin Owaisi ने वक्फ बिल फाड़ा