जम्मू-कश्मीर : डोडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में समर्पण कर चुका आतंकवादी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दल ने बागली मोध गांव से इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने बागली मोध गांव से इकबाल को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्‍मक)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में कथित संलिप्तता के आरोप में रविवार को आत्मसमर्पण कर चुके एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसका सहयोगी जिले के गंडोह इलाके में एक अभियान के दौरान पुलिस को देखकर फरार हो गया. वह भी आत्मसमर्पण कर चुका आतंकवादी है. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण कर चुके दोनों आतंकवादियों, मणोई के आदिल इकबाल और सांवारा के अनायतुल्लाह खान की पुलिस को 27 नवंबर को पुलिस थाना गंडोह में स्वापक ओषधि और मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले के संबंध में तलाश थी. 

अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दल ने बागली मोध गांव से इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. 

उन्होंने कहा कि दोनों आत्मसमर्पण से पहले प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी समूह से जुड़े थे. 

अधिकारी ने कहा कि 2006 और 2020 के बीच गंडोह पुलिस थाने में इकबाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, रणबीर दंड संहिता और भारतीय दंड संहिता सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत पांच अलग-अलग मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "गृहमंत्री अमित शाह की इस पर नज़र": घाटी में लोगों की हत्याओं पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख
* जम्मू-कश्मीर : एसआईए ने जमात-ए-इस्लामी की करोड़ों रुपये की संपत्ति सील की
* जम्मू कश्मीर : डोडा में लश्कर के आतंकी की संपत्ति कुर्क, सुरक्षाबलों और आम लोगों पर किए हमलों में रहा है शामिल

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?